छह अप्रैल को प्रसाद लैब में संस्कृत फिल्म ‘ताया’ का विशेष प्रदर्शन होगा

81467705

चेन्नई,  सेवानिवृत्त संस्कृत प्रोफेसर जी. प्रभा द्वारा निर्देशित संस्कृत फिल्म ‘ताया’ का एक विशेष प्रदर्शन छह अप्रैल को शाम छह बजे सालिग्रामम में प्रसाद फिल्म लैब में आयोजित किया जाएगा।

चेन्नई के लोयला कॉलेज में प्राचीन भाषा विभाग के पूर्व प्रमुख प्रभा ने कहा “ यह संस्कृत भाषा में दूसरी फिल्म है जो 2022 में रिलीज हुई थी और यह (फिल्म) महोत्सव में काफी सराही गई। यह दिवंगत अभिनेता नेदुमुदी वेणु की आखिरी फिल्म भी है।”

प्रभा ने कहा संस्कृत में पहली फिल्म का नाम ‘आदि शंकराचार्य’ था, जिसे 1983 में कन्नड़ निर्देशक जी.वी. अय्यर ने बनाया था।

उन्होंने कहा “मैं संस्कृत में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने वाला पहला व्यक्ति हूं। संस्कृत क्योंकि एक पौराणिक भाषा है, इसलिए संस्कृत में फिल्में भी हमारी प्राचीन परंपराओं का अन्वेषण करती हैं।”