सुरक्षित कल के लिए आज सशक्त बुनियादी ढांचे में निवेश की जरूरत: प्रधानमंत्री मोदी

modi31

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है और ये आपदाएं अधिक गंभीर होती जा रही हैं तथा लोगों, परिवारों और समुदायों पर इसका वास्तविक प्रभाव आंकड़ों से भी कहीं अधिक है।

आपदा रोधी अवसंरचना अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (सीडीआरआई) के छठे संस्करण में पहले से रिकॉर्डेड संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ बेहतर कल के लिए देशों को सशक्त बुनियादी ढांचे में निवेश करना चाहिए। नए बुनियादी ढांचे के निर्माण में सुदृढ़ता को और आपदा के बाद पुनर्निर्माण में भी इसे शामिल किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा कि हम सभी ने देखा कि लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है और ये अधिक गंभीर होती जा रही हैं। इनसे होने वाले नुकसान का आकलन आमतौर पर डॉलर में किया जाता है, लेकिन लोगों, परिवारों और समुदायों पर इनका वास्तविक प्रभाव आकड़ों से कहीं अधिक होता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ भूकंप से घर तबाह हो जाते हैं, जिसके कारण हजारों लोग बेघर हो जाते हैं। प्राकृतिक आपदाएं जल और सीवेज प्रणाली को बाधित कर सकती हैं, जिससे लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ जाता है। कुछ आपदाएं ऊर्जा संयंत्रों को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे संभावित खतरनाक परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रकृति और आपदाओं की कोई सीमा नहीं होती तथा इसका सभी पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।

मोदी ने कहा, ‘‘ समस्त विश्व सामूहिक रूप से तभी सुदृढ़ हो सकता है, जब प्रत्येक देश अपने आप में सुदृढ़ हो। साझा जोखिमों के कारण साझा सुदृढ़ता जरूरी है। सीडीआरआई तथा यह सम्मेलन पूरी दुनिया को इस सामूहिक मिशन के लिए एक साथ आने में मदद करेगा।’’

छोटे द्वीपीय विकासशील देशों में आपदाओं के उच्च जोखिम का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि साझा रूप से सशक्त होने के लिए देशों को कमजोर लोगों की सहायता करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ सीडीआरआई के विशेष कार्यक्रम के तहत 13 स्थानों पर परियोजनाओं के लिए अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है। डोमिनिका में सशक्त आवास, पापुआ न्यू गिनी में सशक्त परिवहन नेटवर्क और डोमिनिकन गणराज्य तथा फिजी में उन्नत प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियां इसके मुख्य उदाहरण हैं।’’

उन्होंने इस बात पर संतोष व्‍यक्‍त किया कि सीडीआरआई का ध्यान ग्लोबल साउथ पर भी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 सम्मेलन के दौरान वित्तपोषण सहित एक नए आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह के गठन पर भी चर्चा की गई थी।

वर्ष 2019 में शुरू किया गया सीडीआरआई अब 39 देशों और सात संगठनों का वैश्विक गठबंधन है।