अभी टीम में काफी दम है , कहा आरसीबी कप्तान डु प्लेसी ने

faf-du-plessis

हैदराबाद,  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने आईपीएल में लगातार छह हार का सिलसिला तोड़ने पर खुशी जताते हुए कहा है कि टीम में अभी भी काफी दम है ।

अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज आरसीबी ने तीसरे नंबर वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हराया । इस जीत के बाद आरसीबी ने नौ मैचों में लगातार दो जीत दर्ज की है जबकि सात गंवाये हैं ।

डु प्लेसी ने आरसीबी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमने पिछले दो मैचों में काफी मेहनत की है । हमने अपना सब कुछ दिया है । हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है और टीम में अभी काफी दम बाकी है ।’’

आरसीबी प्लेआफ की दौड़ से बाहर नहीं है लेकिन उसे बाकी सभी मैच जीतने होंगे ।