पिछले 10 वर्षों में चांदनी चौक क्षेत्र में नहीं हुआ कोई विकास : जे पी अग्रवाल
Focus News 25 April 2024नयी दिल्ली, चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल का आरोप है कि पिछले 10 वर्षों के दौरान क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुआ तथा एक प्रकार से ‘संपूर्ण रूप से अंधकार’ छाया रहा।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘ जब मुझे पता चला कि मुझे यहां (चांदनी चौक) से चुनाव लड़ना है, तो मैंने सोचना शुरू किया कि मुझे सबसे पहले कौन से मुद्दे उठाने चाहिए। हालांकि, मैंने देखा कि एक भी मुद्दा ऐसा नहीं था जिस पर यहां काम शुरू हुआ हो। बीते 10 वर्षों के दौरान प्रत्येक क्षेत्र में ‘संपूर्ण रूप से अंधकार’ छाया रहा। इसलिए अब हमें क्षेत्र के मुद्दों पर शुरू से मेहनत करनी होगी तथा पहले दिन से ही आप संसद में मेरी आवाज सुनेंगे।’’
उन्होंने दावा किया कि चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन संसद में ऐसा एक भी सवाल नहीं उठाया गया है जो क्षेत्र के लोगों या व्यापारियों से संबंधित हो।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘ पुरानी दिल्ली, जिसे शाहजहांनाबाद के नाम से भी जाना जाता था, उसकी समस्याएं अलग हैं। हमें अपने बाहरी क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है, जहां बहुमंजिला फ्लैट, प्लॉटेड क्षेत्र और जेजे क्लस्टर हैं और उनके मुद्दों को भी हल करना है।’’
अग्रवाल (79) ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह सरकार तानाशाही रवैया रखती है। वे सरकारों को तोड़ने के लिए धन का उपयोग करते हैं, निर्वाचित नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग करते हैं और मुख्यमंत्रियों को जेलों में डालते हैं। ये तरीका सही नहीं है और किसी को भी पसंद नहीं आता। इस सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आवाज उठाई है, इसलिए दोनों पार्टियां इस बार का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ रही हैं।’’
कांग्रेस नेता के मुताबिक, किसी जगह के सौंदर्यीकरण का मतलब उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए अनुकूल माहौल बनाना है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि (चांदनी चौक के) सौंदर्यीकरण से थोक बाजार में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार होगा, जो शायद एशिया में सबसे बड़े बाजारों में से एक है। बाजारों को उजाड़ना, व्यापारियों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और अलग-अलग कानून थोपना मेरी नजर में सौंदर्यीकरण नहीं है। ’’
अग्रवाल ने चांदनी चौक से दो बार सांसद हर्षवर्धन और इस बार भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि वह (खंडेलवाल) भाजपा के उम्मीदवार हैं। भाजपा पिछले 10 वर्षों से केंद्र में है, लेकिन गरीबों के लिए काम करने में वह 100 फीसदी विफल रही है। ’’
अग्रवाल ने प्रत्येक चुनाव को अलग बताते हुए कहा, ‘‘भाजपा ने कभी लोकसभा में सिर्फ दो सीट जीती थीं, लेकिन आज उनकी सरकार है। इसलिए, हर चुनाव अलग होता है और समय के साथ चीजें बदलती हैं। ’’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अग्रवाल पहली बार 1984 में चांदनी चौक सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। बाद में, वह 1989 और 1995 में इसी सीट से दो बार सांसद बने। वर्ष 2006 में उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया गया और इसके बाद वह 2009 में, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से एक बार फिर लोकसभा के लिए चुने गए।