तमिलनाडु में पारंपरिक उत्साह के साथ किया गया तमिल नव वर्ष का स्वागत

rang

चेन्नई,  तमिल माह ‘चिथिराई’ के पहले दिन तमिल नववर्ष का रविवार को राज्य भर में पारंपरिक उत्साह के साथ स्वागत किया गया।

तमिल भाषी लोगों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर पूजा स्थलों पर जाकर नए साल की शुरुआत की।

इस अवसर पर कई मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित की गईं और राज्य के प्रसिद्ध वडापलानी मुरुगन मंदिर, तिरुचिरापल्ली के पास समयपुरम मरियम्मन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रहीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, अन्नाद्रमुक महासचिव ई के पलानीस्वामी ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

मोदी ने तमिल नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तमिल संस्कृति की जीवंत परंपराओं और गहन विरासत की अभिव्यक्ति, पुथंडू पर शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘आने वाला वर्ष शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। यह वर्ष हर किसी के जीवन में खुशी, सफलता और संतृप्ति लाए।’’

राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में रवि ने कहा, ‘‘तमिल नववर्ष के शुभ अवसर पर सभी को विशेषकर मेरे तमिल भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां, सफलता और संतृप्ति लाए।’’

विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर साझा ऑडियो संदेश में पलानीस्वामी ने दुनियाभर में रह रहे तमिल लोगों को तमिल नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी इस अवसर पर तमिल लोगों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं कनाडा में रह रहे तमिलों को अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं, जो परिवार और प्रियजनों के साथ तमिल नववर्ष की शुरुआत का जश्न मना रहे हैं। शुभ पुथंडू।’’