टेलेंटेड और ग्लैमरस दिशा पाटनी

disha

15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ में दिशा पटानी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लीड रोल में दिखाई दीं। करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन दारा निर्मित फिल्म पाकिस्तानी आतंकवादियों और उनकी साजिशों के खिलाफ भारत की लड़ाई के इर्द गिर्द बेस्ड है।  

दिशा पाटनी की गिनती एक फैशन आइकॉन के साथ बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में होती है, जो केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी कातिलाना अदाओं से प्रशंसकों का दिल लूटने में माहिर है। दिशा का परफेक्ट फिगर और स्टाइल स्टेटमेंट, गजब का है।  नौजवान पीढी के दर्शकों पर उनका खुमार जबर्दस्त हैं। मासूमियत, बोल्डनेस, समझदारी और पागलपन सब कुछ दिशा की इमेज के साथ बड़ी खूबसूरती के साथ चस्‍पा है।

‘एम एस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ (2016) ’कुंग फू योगा’ (2017) ’वेलकम टू न्यूयार्क’ (2018) ’बागी 2’ (2018) ‘भारत’ (2019) ‘मलंग’ (2020) ‘बागी 3’ (2020) ‘राधे’ (2021) और ‘एक विलेन रिटर्न्‍स’ (2022) जैसी फिल्मों में दिशा पटानी ने अब तक अपने अभिनय के साथ अपने ग्लैमरस अवतार से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

‘बागी 3’ (2020) में, दिशा पटानी ने जिस तरह से ‘डू यू लव मी दस बहाने करके ले गई दिल…..’ के रिक्रिएट किए गये आयटम सांग में टाइगर श्रॉफ के साथ जबर्दस्त धमाल मचाया, वह एक बेहतरीन मंजर था।

’मलंग’ (2020) के एक सीन में, दिशा पटानी ने अपनी हॉटनेस के एक नए पहलू से सभी को परिचित कराया। जिस अंदाज में वह फिल्‍म के रेड बिकनी वाले अंदाज में नजर आई,  उनके उस बोल्‍ड अवतार ने हर किसी को आहें भरने के लिए मजबूर कर दिया था।

13 जून, 1992 को उत्‍तर प्रदेश के बरेली मे पैदा हुई दिशा ने लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। वह 2013 में ‘पॉन्ड्स फैमिना मिस इंडिया’ कॉंटेस्‍ट में प्रथम रनर रह चुकी हैं।

उसके बाद दिशा ने एक हेयर कलर की एड फिल्म के साथ मॉडलिंग कैरियर की शुरूआत की। मॉडलिंग के दौरान दिशा ने डांस और मार्शल आर्ट की क्लासेस जोइन करते हुए फिल्मों के लिए ऑडिशन देने शुरू कर दिये।

दिशा को तेलुगु फिल्म ’लोफर’ (2015) के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मौका मिला। कहा जाता है कि दिशा की किसी एड फिल्‍म को देखने के बाद करण जौहर का उन पर ध्यान गया था।

इस तरह दिशा को, ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ (2016) के जरिए बॉलीवुड खुद को में साबित करने का मौका मिला। इस फिल्‍म में दिशा ने एम.एस. धोनी बने, दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत की पहली गर्लफ्रैंड का सपोर्टिंग रोल निभाया था।    

‘योद्धा’ (2024) के बाद अब दिशा पटानी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाग अश्विन व्‍दारा निर्देशित बहुभाषी सांइस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगी।  इसके अलावा उनके पास एक और फिल्‍म ‘वेलकम टू द जंगल’ भी है। वह एक तमिल फिल्‍म ‘कंगुवा’ भी कर रही हैं।