उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे शाह

नयी दिल्ली,  केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह बुधवार को मुजफ्फरनगर में एक रैली के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आठ लोकसभा सीट मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री बुधवार को मुजफ्फरनगर के शाहपुर स्थित नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि रैली के बाद शाह शहर में उत्तर प्रदेश के भाजपा के लोकसभा कोर समूह की एक बैठक में शामिल होंगे।

भाजपा ने सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान को मुजफ्फरनगर से फिर से उम्मीदवार बनाया है।

जिन आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होना है, वहां से पार्टी के उम्मीदवारों के शाह की रैली में हिस्सा लेने की संभावना है।