मालदा (पश्चिम बंगाल),केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मालदा में लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले मंगलवार को एक रोड शो किया।
रोड शो अपराह्न करीब 1 बजे मालदा दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में प्रधान डाकघर मोड़ से रवीन्द्र प्रतिमा तक के लिए शुरू हुआ।
फूलों और पार्टी के बैनरों से सजी गाड़ी के ऊपर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ खड़े शाह को भीड़ की ओर हाथ हिलाते देखा गया।
भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह की प्रशंसा में नारे लगाए। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोग जमा थे।