डेथ ओवरों में योजनाओं को लागू करना और अच्छी गेंदें फेंकना महत्वपूर्ण: संदीप

sandeep-sharma

जयपुर, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने के बाद जोर देते हुए कहा कि डेथ ओवरों (अंतिम ओवरों) में गेंदबाजी करते समय आपको अपनी योजनाओं को लागू करने का प्रयास करते समय बड़ा दिल रखना होगा।

चोट के कारण तीन सप्ताह के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए 30 साल के संदीप ने सोमवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

संदीप ने मुंबई के खिलाफ रॉयल्स की नौ विकेट की जीत के बाद कहा, ‘‘इस साल के आईपीएल में बल्लेबाज बड़े स्कोर बना रहे हैं। इंपेक्ट प्लेयर नियम के कारण एक अतिरिक्त बल्लेबाज है इसलिए मैच में काफी रन बन रहे हैं। आपको डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय बड़ा दिल रखना होगा और अपनी योजनाओं को लागू करने का प्रयास करते हुए अच्छी गेंदें फेंकनी होंगी।’’

आईपीएल में नई गेंद से शुरुआत करने वाले संदीप ने मौजूदा सत्र में रॉयल्स के लिए अब तक खेले तीन मैच में डेथ ओवरों में गेंदबाजी की है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज भी अगर आप मुझसे पूछें कि मैं कहां सहज महसूस करता हूं, मैं कहूंगा कि यह नई गेंद के साथ है। पुरानी गेंद के साथ आपको एक गेंदबाज के रूप में अनुकूलित और विकसित होना होगा।’’

संदीप मांसपेशियों में खिंचाव के बाद एकादश में लौट आए हैं जिसके कारण उन्हें करीब एक महीने तक बाहर रहना पड़ा।

मुंबई के खिलाफ संदीप ने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, इशान किशन और गेराल्ड कोएट्जी को आउट किया।

संदीप ने अंतिम ओवर में तीन विकेट चटकाए जिससे वर्मा और निहाल वढेरा के बीच 99 रन की साझेदारी के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम 179 रन ही बना सकी।

मुंबई इंडियंस को सत्र की पांचवीं हार का सामना करना पड़ा लेकिन युवा बल्लेबाज वढेरा पांच बार की चैंपियन टीम के प्ले ऑफ में जगह बनाने को लेकर आशांवित हैं।

वढेरा ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुंबई इंडियन्स को यहां से अपने सभी मैच जीतने की जरूरत है और हमें अपनी कमर कसने की जरूरत है। हमें अपने खेल को ऊपर उठाने की जरूरत है और यह पता लगाना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं या क्या चीजें सही कर रहे हैं जिससे कि जब भी मैदान पर उतरें तो अपनी गलतियों को सुधार सकें।’’

मुंबई के लिए 24 गेंद में 49 रन की शानदार पारी खेलने वाले 23 वर्षीय वढेरा ने कहा कि उनकी टीम के लिए निचले हॉफ में होना कोई नई बात नहीं है और टीम अतीत में भी वापसी करती रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पूर्व के सत्रों में भी ऐसी स्थिति में रहे हैं और आप जानते हैं कि हमने वहां से अपने खेल में सुधार किया और क्वालीफाई किया।’’

वढेरा ने कहा, ‘‘तो हम अब भी आशावान हैं। हम जिस प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं उसे जारी रखेंगे और टीम के लिए मैच जीतेंगे। हम एक टीम के रूप में जीतते हैं और हम एक टीम के रूप में हारते हैं।’’