क्रिकेट बेसबॉल में तब्दील हो रहा है : सैम करन

samkaran

कोलकाता,  पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने शुक्रवार को यहां आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने के टी20 विश्व रिकॉर्ड का सही तरीके से वर्णन करते हुए कहा कि क्रिकेट बेसबॉल में तब्दील हो रहा है।

जॉनी बेयरस्टो के शतक से पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। टीम ने आठ गेंद रहते केकेआर को आठ विकेट से हराया।

करन ने मैच के बाद कहा, ‘‘बहुत सुखद। बहुत महत्वपूर्ण जीत, क्रिकेट बेसबॉल में बदल गया है, है ना? हम दो अंकों से खुश हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बतौर टीम हमारे कुछ हफ्ते मुश्किल रहे। स्कोर को भूल जाइये, हम इस जीत के हकदार थे। ’’