रिजवान का आयरलैंड, इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध

3688676-untitled-36-copy

लाहौर,  पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मई में आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में भी वे फिटनेस कारणों से बाहर रहे ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि रिजवान और युवा बल्लेबाज इरफान खान नियाजी को फिटनेस कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दो मैचों के लिये नहीं चुना गया है ।

पीसीबी ने कहा कि बोर्ड की मेडिकल पैनल ने स्कैन रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें बाकी दो मैचों से बाहर रखने का फैसला किया । रिजवान को रावलपिंडी में तीसरे टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी । इसके बाद से वह खेल नहीं सके । वहीं इस श्रृंखला में पदार्पण करने वाले इरफान ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं ।