चैम्पियंस लीग : मैनचेस्टर सिटी को हराकर रीयाल मैड्रिड सेमीफाइनल्स में

2024_4image_13_10_387070850real-madrid-reaches-sem

मैनचेस्टर,  रीयाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को पेनल्टी शूटआउट में 4 . 3 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के सेमीफाइनल्स में प्रवेश कर लिया ।

इसके साथ ही रीयाल मैड्रिड ने रिकॉर्ड 15वां खिताब जीतने की दिशा में अगला कदम रख दिया । इस आर के साथ ही सिटी का लगातार दो चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाली पहली इंग्लिश टीम बनने का सपना भी टूट गया ।

निर्धारित समय तक स्कोर 1 . 1 से बराबर था । मैड्रिड के लिये रौड्रिगो ने 12वें मिनट में गोल किया जिसे 76वें मिनट में केविन डि ब्रूनी ने उतार दिया था।

अब सेमीफाइनल्स में मैड्रिड का सामना बायर्न म्युनिख से होगा जिसने आर्सनल को 1 . 0 से और औसत के आधार पर 3 . 2 से हराया ।