‘मिर्जापुर’ के लिए प्रशंसकों का प्यार बहुत गहरा है : रसिका दुग्गल

Untitled-2

मुंबई, लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का जल्द ही प्रीमियर होने वाला है, और इसमें अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल का कहना है कि सीरीज की टीम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है कि प्रशंसकों के लिए इसका अनुभव बेहद शानदार रहे।

सीरीज में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने कहा कि वह इस लोकप्रिय सीरीज का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।

रसिका दुग्गल ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘ ‘मिर्जापुर’ को प्रशंसकों की जो सराहना और समर्थन मिला है, वह बहुत ही शानदार है, मेरे जीवन में इसका खास स्थान है। इसके प्रशंसकों का इसके प्रति लगाव काफी गहरा है। मैं बहुत खुश हूं कि हमने तीसरा सीजन बनाया है और दर्शकों को जल्द ही यह देखने को मिलेगा। मैं उनके लिए बहुत उत्साहित हूं। ’’

रसिका ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ‘मिर्जापुर’ के प्रशंसक इसलिए काफी अधिक हैं क्योंकि लोगों ने वास्तव में इसके किरदारों को पसंद किया और उनके प्रति एक प्रकार का जुड़ाव महसूस किया है। यह शो दिखावटीपन नहीं करता है। यह उन किरदारों के साथ लोगों के जुड़ाव के बारे में है। हम पहले ही ऐसा कर चुके हैं, और हम यह काम हर सीजन में करते हैं। हमने इस सीजन में भी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से ऐसा ही किया है।’’

अभिनेत्री ने कहा कि अली फजल द्वारा निभाया गया बंदूकधारी गैंगस्टर गुड्डू भैया सीरीज में उनका पसंदीदा किरदार है।

रसिका ने यहां रेड लॉरी फिल्म महोत्सव के पहले संस्करण से इतर कहा, ‘‘अली ने गुड्डू भैया का किरदार जिस तरह से निभाया, वह मुझे बेहद पसंद आया। यह इतना प्यारा किरदार है कि मैं (यहां तक कि) इसे निभाना पसंद करूंगी।’’

अमेजन प्राइम वीडियो की यह सीरीज उत्तर प्रदेश और बिहार में गैंगवार तथा अवैध रूप से हथियार बनाने वाले गिरोहों के इर्द-गिर्द घूमती है।

‘मिर्जापुर’ सीरीज का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है जबकि इसका निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। अपराध की दुनिया की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके तीसरे सीजन का जल्द ही प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाला है।