वृत्तचित्र ‘बॉर्न हंग्री’ की निर्माता बनीं प्रियंका चोपड़ा

PsmI1Eo3QyfwfTETMkVa

लॉस एंजिलिस, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा है कि वह और उनकी निर्माण कंपनी ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ बैरी एवरिच के वृत्तचित्र ‘बॉर्न हंग्री’ का निर्माण करेंगी।’’

हॉलीवुड समाचार मुहैया करने वाली वेबसाइट ‘डेडलाइन’ के अनुसार प्रियंका चोपड़ा जोनस और ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ के टीवी एवं फिल्म प्रमुख मैरी रोह्लिच साथ में ‘बॉर्न हंग्री’ का निर्माण करेंगे।

‘बॉर्न हंग्री’ एक भारतीय लड़के की कहानी है जिसे उसका परिवार त्याग देता है और वह बाद में सेलिब्रिटी शेफ सैश सिम्पसन बन जाता है।

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा कि वह सिम्पसन की यात्रा से बेहद प्रभावित थीं और सिम्पसन की कहानी को स्क्रीन पर लाना कोई आसान काम नहीं था।