गुवाहाटी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
गुवाहाटी आने के बाद प्रधानमंत्री शहर से होते हुए कोइनाधारा राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।
वह बुधवार को नलबाड़ी में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह असम गण परिषद के फणी भूषण चौधरी के लिए समर्थन जुटाएंगे। फणी भूषण चौधरी को बारपेटा लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार बनाया गया है।
बारपेटा लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष है, जहां चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के दीप बायन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मनोरंजन तालुकदार से होगा। यहां सात मई को मतदान होगा।
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर असम यातायात पुलिस ने उनके लिए तय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है और जिला अधिकारियों ने इसे दोनों दिन ‘नो ड्रोन फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया है।