रोम, पोप फ्रांसिस ने बुधवार को गाजा में इजराइली हमले में मारे गए सहायता कर्मियों और ‘युद्ध के इस उन्माद’ में मारे गए ओलेक्जेंडर नामक युवा यूक्रेनी सैनिक के लिए प्रार्थना करने के दौरान हजारों लोगों के साथ कुछ पलों के लिये मौन रखा।
फ्रांसिस ने गाजा में तत्काल संघर्ष विराम और हमास द्वारा सात अक्टूबर को इजरायल से बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई के लिए नए सिरे से अपील की। मारे गए सात ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ कर्मियों के परिवारों के लिए प्रार्थना करते हुए, उन्होंने गाजा के लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने और संघर्ष को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रयास किए जाने का आह्वान किया।
फ्रांसिस ने सेंट पीटर स्क्वायर में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को एक माला और एक ‘न्यू टेस्टामेंट’ पुस्तक भी दिखाई, जो पूर्वी शहर अवदिजेवका में मारे गए ऑलेक्जेंडर नाम के 23 वर्षीय यूक्रेनी सैनिक के पास से मिली थी।
जाहिरा तौर पर इन्हें दो हफ्ते पहले स्पेन में रहने वाली अर्जेंटीना में जन्मी नन सीनियर लूसिया कैरम ने फ्रांसिस को दिया था। कैरम ने यूक्रेन में सहायता पहुंचाने और घायल सैनिकों को निकालने के लिए कई मानवीय मिशनों का नेतृत्व किया है।
बुधवार को वस्तुओं को दिखाते हुए, फ्रांसिस ने ऑलेक्जेंडर के रेखांकित न्यू टेस्टामेंट के पन्ने पलटे और कहा कि जब युवक मारा गया था तब उसके सामने पूरी जिंदगी पड़ी थी।
उन्होंने “युद्ध के इस उन्माद में मारे गए इस बच्चे और उसके जैसे कई लोगों के बारे में ध्यान कर” मौन रहकर प्रार्थना करने को कहा।