चेन्नई, पेट्रेडेक समूह की अनुषंगी कंपनी पेट्रेगैज इंडिया ने अपना नया अत्याधुनिक एलपीजी आयात और भंडारण टर्मिनल चालू किया है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि इसे 600 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है।
आंध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनम में अडाणी कृष्णापट्टनम निजी बंदरगाह के भीतर स्थित नई इकाई से निजी विपणनकर्ताओं के साथ-साथ आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक और वाहन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह इकाई पेट्रेगैज को एलपीजी विपणन के लिए लागत प्रभावी और भरोसेमंद समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाती है। इस इकाई की वार्षिक क्षमता 15 लाख टन से अधिक है।
पेट्रेगैज इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुशील रैना ने कहा, “सरकार द्वारा संचालित तेल कंपनियां हमारे टर्मिनल की क्षमता का उपयोग आंतरिक इलाकों में एलपीजी आपूर्ति में सुधार करने, लॉजिस्टिक्स को अनुकूलित करने और भारत के एलपीजी परिदृश्य को मजबूत करने के लिए कर सकती हैं।”