भुवनेश्वर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। पार्टी ने पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री दिलीप रे को राउरकेला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
भाजपा ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।
बीजू जनता दल (बीजद) छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कम से कम पांच दलबदलुओं को भी पार्टी ने टिकट दिया है।
भाजपा का टिकट पाने वालों में अमरेंद्र दास (जगतसिंहपुर), डंबरू सीसा (चित्रकोंडा), कलिलाश कुलेसिका (लक्ष्मीपुर), भादव हंसदा (सरस्काना) और जगन्नाथ नुद्रुका (बिस्सम कटक) शामिल हैं। राउरकेला विधानसभा सीट पर दिलीप रे का मुकाबला ओडिशा के श्रम मंत्री व बीजद उम्मीदवार सारदा नायक से है।
पार्टी ने पिछली सूची में शामिल दो उम्मीदवारों को भी बदल दिया है।
भाजपा ने रणपुर विधानसभा क्षेत्र से सुरामा पाढ़ी की जगह तापस रंजन मार्था को मैदान में उतारा है जबकि पोट्टांगी विधानसभा क्षेत्र में चैतन्य हंतल के स्थान पर चैतन्य नंदीबली को टिकट दिया गया है।
भाजपा की 21 उम्मीदवारों की सूची में दो महिला उम्मीदवारों सुरामा पाढ़ी और संजलि मुर्मू (बांगीरपोसी) का भी नाम शामिल है। भाजपा ने अब तक ओडिशा की 147 विधानसभा सीट में से 131 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
पार्टी, राज्य की सभी 21 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।
राज्य में ओडिशा विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक लिए मतदान चार चरणों में 13, 20, 25 मई और एक जून को होगा।