निराश नहीं, भाजपा की जीत के लिए काम करूंगा : कुलदीप बिश्नोई

kuldeep

चंडीगढ़,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के नेता कुलदीप बिश्नोई ने बृहस्पतिवार को उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया कि वह हिसार से लोकसभा टिकट नहीं दिये जाने से नाराज हैं।

बिश्नोई ने जोर देकर कहा कि राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को बिश्नोई और उनके परिवार से दिल्ली में सुबह नाश्ते के समय मुलाकात की।

बिश्नोई ने मुलाकात के दौरान ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”लोकसभा चुनाव सहित कई विषयों पर उनके साथ विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई।”

बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही कुछ खबरों को ‘भ्रामक और निराधार’ बताते हुए सोमवार को सिरे से खारिज कर दिया था।

खबरों में बिश्नोई के कांग्रेस में शामिल होने की बात कही जा रही थी। बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे हैं।

भाजपा ने पिछले महीने रणजीत सिंह चौटाला को हिसार से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। निर्दलीय विधायक चौटाला हाल ही में पार्टी में शामिल हुए थे।

बिश्नोई ने मुख्यमंत्री सैनी से दिल्ली स्थित अपने आवास पर मुलाकात के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”मीडिया लिखता रहता है कि कुलदीप और भव्य (उनके पुत्र और विधायक) निराश हैं। क्या आपको कभी लगा कि मैं निराश हूं? हम भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं।”

उन्होंने कहा, ”आप कह सकते थे कि जब नामांकन दाखिल किया जा रहा था (हिसार में रणजीत चौटाला द्वारा) तो कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे। हालांकि, हरियाणा में नामांकन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।”

बिश्नोई ने कहा, ”हम निराश नहीं हैं। हम पूरी तरह से अपनी पार्टी के साथ हैं। चाहे वह हिसार हो या हरियाणा की कोई अन्य लोकसभा सीट, हम सभी 10 सीट पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।”

कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा किए जा रहे इस दावे पर कि बिश्नोई निराश हैं, उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के लोग जो कह रहे हैं उसे आप गंभीरता से क्यों लेते हैं? कांग्रेस खत्म हो गई है, उनका कोई भविष्य नहीं है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्र की सत्ता में वापसी होनी चाहिए ताकि देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।