नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने विमान परिचालन सेवाओं के लिए ‘बर्ड ग्रुप’ से किया समझौता

Untitled-4

नोएडा (उप्र),  नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शुक्रवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे हवाई अड्डे पर विमान के परिचालन से जुड़े संसाधन और सेवाएं मुहैया कराने के लिए ‘बर्ड ग्रुप’ के साथ एक समझौता किया है।

हवाई अड्डे ने बताया कि इस साझेदारी से हवाई अड्डे पर प्रभावी और अबाधित विमान परिचालन गतिविधियां सुनिश्चित होंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

अधिकारियों के अनुसार, यह ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से 75 किलोमीटर दूर स्थित है और इसके इस साल के अंत तक पहले चरण का विकास पूरा करने के बाद वाणिज्यिक सेवाओं के लिए खुलने की संभावना है।