नड्डा, पांच अन्य ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली

JP Nadda takes oath as Rajya Sabha MP

नयी दिल्ली,  राज्यसभा चुनाव में हाल ही में निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और पांच अन्य नेताओं ने शनिवार को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी को शपथ दिलाई।

शपथ लेने वाले अन्य लोगों में अशोकराव शंकरराव चव्हाण (महाराष्ट्र), चुन्नीलाल गरासिया (राजस्थान), अनिल कुमार यादव मंडाडी (तेलंगाना), सुष्मिता देव और मोहम्मद नदीमुल हक (दोनों पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।

धनखड़ के कार्यालय ने शपथ-ग्रहण की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में जगत प्रकाश नारायण लाल नड्डा जी को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।’’