मुथूट फिनकॉर्प एनसीडी के जरिये जुटाएगी 360 करोड़ रुपये

95488967

नयी दिल्ली, मुथूट फिनकॉर्प की डिबेंचर के सार्वजनिक निर्गम के जरिये 360 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।

कंपनी का निर्गम 10 अप्रैल से 25 अप्रैल तक खुलेगा।

मुथूट फिनकॉर्प ने बयान में कहा, ‘‘ मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड ने कुल 360 करोड़ रुपये की राशि जुटाने के लिए सुरक्षित, विमोच्य, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) की सोलहवीं किस्त की चौथी श्रृंखला की घोषणा की है, जो 1,100 करोड़ रुपये की तय सीमा के भीतर है। चौथी श्रृंखला जारी करने की राशि 100 करोड़ रुपये है, जिसमें 260 करोड़ रुपये के ग्रीन शू विकल्प के साथ कुल मिलाकर 360 करोड़ रुपये हैं।’’

मुथूट फिनकॉर्प 137 साल पुराने मुथूट पप्पाचन समूह की प्रमुख कंपनी है।