वाशिंगटन अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका और उभरते बाजारों में मजबूत आर्थिक गतिविधियों के साथ वैश्विक वृद्धि इस साल तीन प्रतिशत रहने का अनुमान है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह वार्षिक ऐतिहासिक औसत से कम है और 2020 के दशक के दौरान संभावित कमजोर प्रदर्शन के बारे में चेतावनी का संकेत है।
जॉर्जीवा ने आर्थिक अनुमान और दीर्घकालीन परिदृश्य की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘बिना किसी सुधार के हम वास्तव में एक सुस्त और निराशाजनक दशक की ओर बढ़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक गतिविधियां पिछले वर्षों के मानदंडों से कमजोर है। कर्ज बढ़ा है। इससे दुनिया के कई हिस्सों में सार्वजनिक वित्त के मामले में बड़ी चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं।
जार्जीवा ने कहा, ‘‘महामारी का प्रभाव अब भी बना हुआ है। 2020 के बाद से वैश्विक उत्पादन में नुकसान लगभग 3,300 अरब डॉलर है। इसका असर कमजोर देशों पर पड़ा है।’’
वर्ष 2024 के लिए तीन प्रतिशत से अधिक की अनुमानित वृद्धि दर पिछले वर्ष के अनुमान से थोड़ी अधिक है। वैसे ऐतिहासिक औसत 3.8 प्रतिशत है।
जॉर्जीवा ने कहा, ‘‘अमेरिका और कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं में मजबूत आर्थिक गतिविधियों के कारण वैश्विक वृद्धि दर थोड़ी मजबूत है।’’
आईएमएफ और विश्व बैंक अगले सप्ताह वाशिंगटन में अपनी बैठकें आयोजित करेंगे। बैठक में वित्त मंत्री, केंद्रीय बैंक के प्रमुख और नीति निर्माता वैश्विक अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।