मेक्सिको के राष्ट्रपति ने इक्वाडोर के साथ अपने देश के राजनयिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की

2024_4image_14_09_36044952112

क्विटो (इक्वाडोर),  मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने क्विटो स्थित मेक्सिको के दूतावास में पुलिस के घुसने की घटना के बाद शुक्रवार शाम को कहा कि उनका देश इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध समाप्त कर रहा है।

इक्वाडोर और मेक्सिको के बीच राजनयिक संबंधों में दरार उस समय और गहरी हो गई, जब इक्वाडोर के पुलिस अधिकारियों ने देश की राजधानी क्विटो स्थित मेक्सिको दूतावास में जबरन घुसकर इक्वाडोर के पूर्व उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास को हिरासत में ले लिया था।

जॉर्ज ग्लास ने मेक्सिको के दूतावास में राजनीतिक शरण दिए जाने का अनुरोध किया था।

इस घटनाक्रम के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की।

पुलिस ने इक्वाडोर की राजधानी में मैक्सिको दूतावास के बाहरी दरवाजे तोड़ दिए और ग्लास को पकड़ने के लिए मुख्य परिसर में प्रवेश किया।

मैक्सिको के वाणिज्यिक दूतावास के प्रमुख रॉबर्टो कैंसेको ने दूतावास के बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘ऐसा नहीं हो सकता। ये नहीं हो सकता। यह पागलपन है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत चिंतित हूं क्योंकि वे उनकी (ग्लास की) हत्या कर सकते हैं। ऐसा करने का कोई आधार नहीं है। यह पूरी तरह से मानक से बाहर है।”

अपने फैसले का बचाव करते हुए, इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘‘इक्वाडोर एक संप्रभु राष्ट्र है और हम किसी भी अपराधी को खुलेआम घूमने की अनुमति नहीं देंगे।’’

लोपेज ओब्रेडोर ने ग्लास की हिरासत को “सत्तावादी कृत्य” और “अंतरराष्ट्रीय कानून एवं मेक्सिको की संप्रभुता का घोर उल्लंघन” बताते हुए पलटवार किया।

इक्वाडोर के विदेश मंत्रालय और इक्वाडोर के आंतरिक मंत्रालय ने इस टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

क्विटो में मैक्सिको के दूतावास के बाहर शुक्रवार देर रात भारी पुलिस पहरा रहा।