मेक्सिको के राष्ट्रपति ने इक्वाडोर के साथ अपने देश के राजनयिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की

NK07

क्विटो,क्विटो स्थित मेक्सिको के दूतावास में पुलिस के घुसने की घटना के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति ने शुक्रवार शाम को कहा कि उनका देश इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध समाप्त करेगा।

इक्वाडोर और मेक्सिको के बीच राजनयिक दरार उस समय और गहरी हो गई थी जब इक्वाडोर के पुलिस अधिकारियों ने देश की राजधानी क्विटो में स्थित मेक्सिको के दूतावास में जबरन घुसकर इक्वाडोर के पूर्व उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास को हिरासत में ले लिया था। जॉर्ज ग्लास ने मेक्सिको के दूतावास में राजनीतिक शरण दिए जाने का अनुरोध किया था।

इस घटनाक्रम के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की।