मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 47.8 प्रतिशत उछलकर 3,877.8 करोड़ रुपये पर

marutisuzuki

नयी दिल्ली, कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 47.8 प्रतिशत उछलकर 3,877.8 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से भारी बिक्री और अनुकूल कीमतों के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में वाहन कंपनी का शुद्ध लाभ 2,623.6 करोड़ रुपये रहा था।

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा, “कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 20 लाख वाहन बेचे, जो अबतक का सर्वाधिक है। कंपनी लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष निर्यातक बनी रही। अब भारत से होने वाले कुल यात्री वाहन निर्यात में इसका योगदान 41.8 प्रतिशत है।”

पूरे बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत बढ़कर 13,209.4 करोड़ रुपये रहा, जो 2022-23 में 8,049.2 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में 8.6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 21,35,323 वाहन बेचे। घरेलू बाजार में 18,52,256 वाहनों की बिक्री हुई। वहीं निर्यात 2,83,067 इकाई रहा।

कंपनी की बीते वित्त वर्ष शुद्ध बिक्री 19.9 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,34,937.8 करोड़ रुपये की रही, जो 2022-23 में 1,12,500.8 करोड़ रुपये थी।

मार्च तिमाही में मारुति सुजुकी ने 13.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5,84,031 वाहन बेचे। कंपनी ने इस दौरान घरेलू बाजार में 5,05,291 वाहन बेचे।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 21.7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 78,740 वाहनों का निर्यात किया, जो 2022-23 में 64,719 वाहनों की बिक्री थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 125 रुपये प्रति शेयर (पांच रुपये अंकित मूल्य) के अब तक के उच्चतम लाभांश की सिफारिश की। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 90 रुपये प्रति शेयर था।