हैदराबाद, महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में दबदबा बनाते हुए 11 स्वर्ण समेत 46 पदक जीते हैं और पुरूषों के 50 प्लस वर्ग में ‘क्लीन स्वीप’ किया है ।
मनीष रावत को पुरूषों के 50 प्लस वर्ग में स्वर्ण पदक मिला है जबकि मलयकुमार ठक्का और प्रसाद नाईक को क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिले ।
महाराष्ट्र के सुनील बबरास ने पुरूषों के 60 प्लस वर्ग में स्वर्ण पदक बरकरार रखा जबकि प्रकाश केलकर को पुरूषों के 65 प्लस वर्ग में रजत पदक मिला । पुरूषों के एकल 70 प्लस वर्ग में उल्हास शिर्के को स्वर्ण पदक मिला ।
महिला वर्ग में 50 प्लस श्रेणी में मुनमुन मुखर्जी ने स्वर्ण और सुषमा मोगारे ने कांस्य पदक जीता । सुहासिनी बाकरे को 65 प्लस वर्ग में रजत पदक मिला ।
टीम वर्ग में महाराष्ट्र को पुरूषों के 70 प्लस में सवर्ण और पुरूषों के 75 प्लस वर्ग में रजत पदक मिला । महिलाओं के 65 प्लस वर्ग में महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक जीता ।