लोस चुनाव : सपा के महेंद्र नागर ने नोएडा से विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया

Capture-8

ग्रेटर नोएडा,  गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के चुनाव के लिए सोमवार को समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी महेंद्र नागर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नागर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर मनीष कुमार वर्मा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

पेशे से चिकित्सक नागर को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला भाजपा के डॉ महेश शर्मा से होगा। शर्मा भी पेशे से चिकित्सक हैं और 2014 तथा 2019 में इस सीट से जीत चुके हैं।

सपा के उम्मीदवार के रूप में, नागर उस सीट पर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जहां कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा कर रही है। इस बार अकेले चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है।

नागर 2022 तक कांग्रेस में थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट में कहा ‘‘आज, नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, मैंने समर्थकों के साथ एक बैठक में भाग लिया और चुनाव लड़ने में उनका समर्थन मांगा। मैंने उनसे इस चुनाव में पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों (पीडीए) के लोकतांत्रिक मूल्य और अधिकारों की रक्षा के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और समाजवादी पार्टी को बड़ी जीत दिलाने में मदद करने का भी आह्वान किया। ’’

गौतम बौद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा, दोनों शहर शामिल हैं। इस सीट पर आम चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा और यहां 26 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं।

नामांकन प्रक्रिया चार अप्रैल तक जारी रहेगी। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। आठ अप्रैल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा। 26 अप्रैल को मतदान होगा। चार जून को मतगणना सम्पन्न होगी।