कोटक महिंद्रा बैंक की परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई ने इक्विटी में निवेश के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए

मुंबई, कोटक महिंद्रा बैंक की परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई कोटक अल्टरनेट असेट मैनेजर्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने इक्विटी में निवेश के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी के बयान के अनुसार, कोटक अल्टरनेट असेट मैनेजर्स का ‘आइकॉनिक फंड’ एक सेबी-पंजीकृत श्रेणी थ्री वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ) है।

इस फंड का लक्ष्य बाजार की अस्थिरता के कारण निवेशकों के सामने आने वाली कठिनाइयों के बीच इक्विटी पोर्टफोलियो बनाने और बनाए रखने की चुनौती को हल करना है।

कोटक एल्ट की मुख्य कार्यकारी (निवेश और रणनीति) लक्ष्मी अय्यर ने कहा, ‘‘फंड की अनुभवी पेशेवरों की टीम लगातार उन निवेश रणनीतियों की पहचान करती है जो इसके निवेश उद्देश्य के साथ संरेखित होती हैं।’’