उप्र: गोंडा में किन्नर समाज मतदान के लिए मतदाताओं में जागरूकता फैलाने में मदद करेगा

dedef90b-3877-40f1-9a1b-04cf8e0a8cd5_1711875215909

नोएडा,उत्तर प्रदेश में गोंडा प्रशासन एक अनोखे प्रयोग के तहत जिले के लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते किन्नर समुदाय की मदद लेगा।

गोंडा में 25.30 लाख पंजीकृत मतदाता हैं और उनमें से 13.50 लाख पुरुष, 11.82 लाख महिलाएं और 94 किन्नर मतदाता हैं। यहां आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गोंडा निर्वाचन क्षेत्र में 17.70 लाख मतदाता थे और 52.2 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो राज्य के औसत मतदान 59.21 प्रतिशत से काफी कम था। वर्ष 2014 में, यहां 17.10 लाख मतदाता थे और 51.08 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो राज्य के औसत 58.44 प्रतिशत से भी कम था। वर्ष 2009 में गोंडा में 13.41 लाख मतदाता थे और मतदान प्रतिशत 45.11 प्रतिशत था।

वर्ष 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 31 मार्च को किन्नर समुदाय के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में समुदाय के 22 प्रतिनिधियों के अलावा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में मौजूद किन्नर समुदाय के एक समूह का नेतृत्व करने वाली 40-वर्षीया अमृता सोनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “(किन्नर)समुदाय को इस अभियान में शामिल करने की यह प्रशासन की एक बहुत अच्छी पहल है। प्रशासन चाहता है कि जिले में मतदान के दिन अधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। अगर हम प्रशासन का समर्थन करते हैं, तो जरूरत पड़ने पर वह भी हमारी मदद के लिए आएगा। मुझे उम्मीद है कि यह पहल हमारे समुदाय को मुख्यधारा में शामिल होने में मदद करेगी।”