हैदराबाद में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे खरगे, राहुल गांधी

rahul2

हैदराबाद,  कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा शनिवार को यहां के निकट तुक्कुगुडा में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित तुक्कुगुडा वह जगह है जहां पार्टी ने पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों के लिए अपनी छह चुनावी ‘गारंटी’ की घोषणा की थी।

सूत्रों ने कहा कि उम्मीद है कि कांग्रेस ‘जन जतरा’ सभा में आसपास के इलाकों से भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाएगी।

उद्योग मंत्री डी श्रीधा बाबू ने शुक्रवार को अन्य लोगों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जनसभा में करीब 10 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि जनसभा के सुचारू आयोजन के लिए सभी इंतजाम किये गये हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने पहले कहा था कि रैली आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में आने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए एक आधार का काम करेगी।