केरल : राजीव चंद्रशेखर, के सी वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

Rajeev Chandrasekhar campaigns in Thiruvananthapuram

तिरुवनंतपुरम, राष्ट्रीय जनततांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल सहित अन्य उम्मीदवारों ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को केरल से अपना नामांकन दाखिल किया।

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर ने जिलाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया, जो चुनाव अधिकारी भी हैं। उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दिग्गज पन्नियन रवींद्रन से है।

वेणुगोपाल ने अलप्पुझा में चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।