जेटीएल इंडस्ट्रीज ने नाभा स्टील्स एंड मेटल्स में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

jtl-indus-1200-109151428

नयी दिल्ली,  जेटीएल इंडस्ट्रीज ने नाभा स्टील्स एंड मेटल्स में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

हालांकि, कंपनी ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

जेटीएल इंडस्ट्रीज शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में अधिग्रहीत संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता दो लाख टन है। यहां कॉइल और बिलेट जैसे स्टील उत्पादों का उत्पादन होता है।

कंपनी के अनुसार, उसने नाभा स्टील्स एंड मेटल्स में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

कंपनी ने सौदे का वित्तीय विवरण साझा किए बिना कहा, ‘‘ नाभा स्टील्स एंड मेटल्स ने जबर्दस्त राजस्व वृद्धि दिखाई है। कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 के 113 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 225 करोड़ रुपये हो गया है।’’