नयी दिल्ली, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और प्रौद्योगिकी उद्योग के दिग्गज सी पी गुरनानी ने मिलकर कृत्रिम मेघा (एआई) उद्यम एआईऑनओएस की शुरुआत की है।
इस संयुक्त उद्यम की घोषणा मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में इंटरग्लोब के समूह प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया और एआईऑनओएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष गुरनानी ने की।
इंटरग्लोब यात्रा, परिवहन, लॉजिस्टिक्स और आतिथ्य जैसे विविध क्षेत्रों में काम करती है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इसका हिस्सा है।
भाटिया ने कहा, ”एआईऑनओएस का मकसद एआई संचालित समाधानों के साथ मानव और प्रणाली क्षमताओं को बढ़ाकर व्यवसायों के डिजिटल रूपांतरण में मदद करना है।”
एआईऑनओएस इंटरग्लोब और गुरनानी के पारिवारिक कार्यालय अस्सागो के बीच एक संयुक्त उद्यम है। सिंगापुर स्थित इस कंपनी में इंटरग्लोब के पास बहुलांश हिस्सेदार है।