प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

28_07_2023-cm_yogi_adityanath_23484595

मुंबई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं और दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है।

लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रामदास तड़स के पक्ष में प्रचार के लिए महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार भारत को वैश्विक शक्ति बनाना चाहती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं और दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है।’’