इंडेजीन का 1,842 करोड़ रुपये का आईपीओ छह मई को खुलेगा

ipo12001-1701687545

नयी दिल्ली,  स्वास्थ्य से जुड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी इंडेजीन लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसका 1,842 करोड़ रुपये का आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) छह मई को खुलेगा।

कंपनी ने आईपीओ के लिए कीमत का दायर 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ आठ मई को बंद होगा।

कंपनी ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए बोली तीन मई को एक दिन के लिए खुलेगी।

कंपनी आईपीओ के तहत 760 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम ला रही है। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों 1,082 करोड़ रुपये का शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के अंतर्गत लाएंगे। इस तरह आईपीओ का कुल आकार 1,842 करोड़ है।

ताजा निर्गम के जरिए जुटाई गई धनराशि का उपयोग कर्ज चुकाने, पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने, विलय एवं अधिग्रहण के वित्त पोषण और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।