सांसद बनने पर सुनिश्चित करूंगी मोदी की गारंटी हर नागरिक तक पहुंचे: बांसुरी स्वराज

bansuri-swaraj

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नयी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि सांसद बनने के बाद वह सुनिश्चित करेंगी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी हर दिल्लीवासी तक पहुंचे और संसदीय क्षेत्र में एक स्टार्ट-अप केंद्र विकसित हो ताकि युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुले।

पीटीआई के संपादकों के साथ एजेंसी के मुख्यालय में बातचीत में उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कानून का दरवाजा खटखटाने समेत सब कुछ करेंगी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘स्वार्थी राजनीति’ के कारण दिल्लीवासी मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न हों।

भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती से है। पार्टी ने स्वराज को दो बार की सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह नयी दिल्ली संसदीय सीट पर उतारा है।

नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताओं और योजनाओं के बारे में स्वराज ने कहा कि वह मोदी सरकार की स्टैंड अप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और लखपति दीदी जैसी योजनाओं से बहुत उत्साहित और प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नयी दिल्ली क्षेत्र में एक स्टार्ट-अप केंद्र स्थापित करना चाहती हूं।’’

स्वराज ने उम्मीद जताई कि नयी दिल्ली में स्टार्ट-अप केंद्र से रोजगार के नए रास्ते खोलेगा, खासकर युवाओं के लिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी चाहूंगी कि इसमें स्वयं सहायता समूहों के लोग हो। यह मेरे दिल के बहुत करीब है।’’

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की सबसे युवा उम्मीदवार ने कहा कि सांसद चुने जाने के बाद उनका सबसे बड़ा एजेंडा यह सुनिश्चित करना होगा कि लोगों को मोदी सरकार की ‘बहुत महत्वपूर्ण’ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले जिन्हें केजरीवाल सरकार द्वारा अभी तक लागू नहीं होने दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क स्वास्थ्य कवर के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के बाकी हिस्सों में उपलब्ध है, लेकिन दिल्ली के लोग इससे वंचित हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री केजरीवाल दुर्भावना की राजनीति करते हैं और उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को राष्ट्रीय राजधानी में लागू नहीं होने दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, पीएम आवास योजना के तहत, देश भर में चार करोड़ लोगों को पक्के घर प्रदान किए गए। लेकिन दिल्ली के लोग इस योजना से वंचित हैं क्योंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘स्वार्थ की राजनीति’ से इसे शहर में लागू नहीं होने दिया।’’

स्वराज ने कहा, ‘‘जनप्रतिनिधि के तौर पर मेरा पहला अभियान…अगर जनता मुझे सेवा का मौका देती है तो… केंद्र की योजनाओं को लागू करने के लिए सबकुछ करना होगा, यहां तक कि कानून का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा तो करूंगी ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कारण लोग मोदीजी की इन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहें।’’

सांसद बनने के बाद एक गारंटी के बारे में पूछे जाने पर सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘मोदी जी की गारंटी जो सारी गारंटी पूरी होने की गारंटी है उसको एक-एक दिल्ली वाले तक पहुंचाने की गारंटी बांसुरी की है।’’

स्वराज दिल्ली में भाजपा द्वारा मैदान में उतारी गई दो महिला उम्मीदवारों में से एक हैं। पार्टी लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर जीत हासिल करने का प्रयास कर रही है।

आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे के तहत नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। उसने इस सीट से सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है।