सरकार ने राजनीतिक दलों से जुड़े संस्थानों को नए सैनिक स्कूलों का आवंटन करने वाली खबरों को खारिज किया

mpbreaking05036442-1200x675

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें यह दावा किया गया था कि नए सैनिक स्कूलों का आवंटन उन संस्थानों को किया गया है जो किसी राजनीतिक दल या उनके विचारों से जुड़े हैं।

ऑनलाइन मीडिया मंच ‘द रिपोर्टर्स कलेक्टिव’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सरकार ने नए सैनिक स्कूलों का 62 फीसदी हिस्सा संघ परिवार से जुड़े लोगों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों के राजनेताओं को आवंटित किया है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसे लेख छपे हैं जिसमें दावा किया गया कि नए सैनिक स्कूलों को उनकी राजनीतिक या वैचारिक संबद्धता के आधार पर संस्थानों को आवंटित किया जा रहा है। जबकि इस तरह के आरोपों का कोई आधार नहीं है।’’

इसमें कहा गया कि संस्थानों को नए सैनिक स्कूलों का आवंटन करने के लिए एक सख्त प्रक्रिया का पालन किया जाता है।