गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई में नई आवासीय परियोजना में 2,690 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे

godrej-property

नयी दिल्ली,  रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने मुंबई स्थित अपनी नई आवासीय परियोजना में 2,690 करोड़ रुपये के फ्लैट बेच दिए हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसने मुंबई के कांदिवली स्थित अपनी ‘गोदरेज रिजर्व’ परियोजना में लगभग 2,690 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे हैं।

कंपनी ने कहा, “भूमि अधिग्रहण के 15 माह के भीतर पेश की गई यह परियोजना बिक्री मूल्य और मात्रा के मामले में जीपीएल की अब तक की सबसे सफल परियोजना है।”

इस परियोजना में विकास योग्य क्षेत्रफल 37.2 लाख वर्ग फुट है और अनुमानित राजस्व क्षमता लगभग 7,000 करोड़ रुपये है।

परियोजना में कई फ्लैट अभी बिकने शेष हैं, जिन्हें कंपनी आने वाले वर्षों में बेचने की योजना बना रही है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडेय ने कहा, “हम अपनी परियोजना गोदरेज रिजर्व को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं। यह अब मुंबई के आवासीय रियल एस्टेट में पेश की गई सबसे अच्छी परियोजना बन गई है।’’