गंभीर ने स्टार्क का बचाव किया, व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा टीम की सफलता पर फोकस करने पर जोर

Gautam-Gambhir2021

कोलकाता,  कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने व्यक्तिगत प्रदर्शन से अधिक टीम की सफलता पर फोकस करने पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि इस आईपीएल में खराब फॉर्म के कारण मिचेल स्टार्क को बुरा गेंदबाज नहीं कहा जा सकता ।

आस्ट्रेलिया के स्टार्क को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था जो अभी तक 77 की औसत से दो ही विकेट ले सके हैं और चारों मैचों में 11 से अधिक की औसत से रन दिये ।

गंभीर ने उनका बचाव करते हुए कहा ,‘‘ खराब आंकड़े मायने नहीं रखते । टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की धुनाई होती ही है । हमने चार में से तीन मैच जीते हैं ।’’

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच से पहले गंभीर ने कहा ,‘‘ टीम खेल में जीत मायने रखती है । हमने चार में से तीन मैच जीते हैं । मैं किसी के प्रदर्शन से खुश क्यो नहीं होऊंगा । अच्छा बुरा दिन खेल में आता है लेकिन टीम की जीत अहम है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले चार मैच में हमें अच्छे परिणाम मिले । हमें पता है कि स्टार्क क्या कर सकता है ।चार मैच उसे बुरा गेंदबाज या अच्छा गेंदबाज नहीं बनाते । हमें पता है कि वह क्या कर सकता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करने की कोई वजह नहीं है । मेरा मानना है कि स्टार्क ने अच्छा खेला है । वह जल्दी ही असर छोड़ेगा क्योंकि इसके लिये ही उसे चुना गया है ।’’