रवांडा के लिए पहली निर्वासन उड़ान 10 से 12 सप्ताह में उड़ान भरेगी

randwada

लंदन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को संकल्प जताया कि रवांडा के लिए देश की पहली निर्वासन उड़ान 10 से 12 सप्ताह में रवाना हो सकती है।

सुनक ने एक प्रमुख नीतिगत वादे को लेकर राजनीतिक गतिरोध को इस साल के आखिर में संभावित चुनाव से पहले समाप्त करने का वादा किया।

सुनक ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस संबंध में कानून पारित होने तक संसद सत्र चलेगा। उन्होंने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से इस बाबत सीधे जनता तक अपना संदेश पहुंचाया। विधेयक पर आज ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में विचार किया जाएगा और बाद में ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ इस पर विचार करेगा।

सुनक ने कहा कि अनिर्वाचित ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ को शरण चाहने वाले कुछ लोगों को रवांडा में निर्वासित करने की अनुमति देने वाले कानून के पारित होने में अवरोध नहीं डालना चाहिए।