लड़कियों को खेलों में बढावा दें, वे चेहरे पर मुस्कान लायेंगी : तेंदुलकर

सचिन-तेंदुलकर

रांची, चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अभिभावकों से लड़कियों को खेलों में उतरने के लिये प्रोत्साहित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे उनके चेहरों पर मुस्कुराहटें लायेंगी ।

तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि यहां युवा फाउंडेशन की फुटबॉल खिलाड़ी लड़कियों की हौसलाअफजाई के लिये आये हैं । युवा और सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन मिलकर लड़कियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण देते हैं ।

तेंदुलकर और अंजलि ने फुटबॉल खिलाड़ियों से बात भी की । तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ बच्चों की ऊर्जा संक्रामक होती है । मैने उन्हें कड़ी मेहनत करते और खेल का मजा लेते देखा तो मुझे अपना बचपन याद आ गया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कई बच्चों से प्रेरणा लेता हूं क्योंकि उनके लिये यह सफर आसान नहीं था । उनके जीवन में भी कई दुश्वारियां हैं । कई बार उनका फुटबॉल खेलना माता पिता को पसंद नहीं आता । मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि बच्चों को प्रोत्साहित करें । ये बच्चे उनके चेहरे पर मुस्कान लायेंगे ।’’