एटलेटिको को हराकर डोर्टमंड चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में

champions-league23

डोर्टमंड (जर्मनी),  मार्सेल सेबिटजर ने एक गोल करने के अलावा दो गोल करने में मदद की जिससे बोरूसिया डोर्टमंड ने मंगलवार को यहां एटलेटिको मैड्रिड को दूसरे चरण के मुकाबले में हराकर चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मैड्रिड में पहले चरण का मुकाबला 1-2 से गंवाने के बाद डोर्टमंड ने दूसरे चरण का मुकाबला 4-2 से जीता और कुल 5-4 से स्कोर से दो चरण का मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा।

जूलियन ब्रेंट ने डोर्टमंड को बढ़त दिलाई जिसके बाद सेबिटजर के पास पर मियान मैटसन ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया।

एटलेटिको के कोच डिएगो सिमियोन ने मध्यांतर के समय तीन बदलाव किए जिसका टीम को फायदा मिला। मैट्स हुमेल्स के आत्मघाती गोल और स्थानापन्न खिलाड़ी जोकिम कोरिया के गोल से स्पेन की टीम ने स्कोर 2-2 कर दिया और कुल स्कोर के आधार पर आगे हो गई।

निकलास फुलक्रुग ने 71वें मिनट में सेबिटजर के पास पर गोल दागकर डोर्टमंड को 3-2 से आगे किया और तीन मिनट बाद सेबिटजर ने भी गोल करके टीम की 4-2 से जीत सुनिश्चित की।

सेमीफाइनल में डोर्टमंड की भिड़ंत पेरिस सेंट जर्मेन से होगी जिसने बार्सीलोना को दूसरे चरण में 4-1 से हराकर कुल 6-4 के स्कोर से जीत दर्ज की।