लोस चुनाव: बागी भाजपा नेता ईश्वरप्पा, खरगे के दामाद डोड्डामणि ने नामांकन पत्र दाखिल किए

Untitled-7

शिवमोगा (कर्नाटक),  भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने शिवमोगा सीट पर सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

ईश्वरप्पा का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी बी वाई राघवेंद्र से होगा।

कलबुर्गी में, कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी उनके साथ थे।

राघवेंद्र भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी एस येदियुरप्पा के बेटे हैं।

भाजपा नेताओं ने ईश्वरप्पा से चुनाव नहीं लड़ने की अपील की थी लेकिन वह अपने फैसले पर कायम रहे।

पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रह चुके ईश्वरप्पा अपने बेटे के.ई. कांतेश को हावेरी संसदीय क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं।

उन्होंने आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा ने उनके बेटे को टिकट दिलाने का वादा किया था लेकिन उनके साथ विश्वासघात किया।

पार्टी की प्रदेश इकाई के खिलाफ बगावत का झंडा उठाने वाले ईश्वरप्पा (75) ने लिंगायत समुदाय के प्रभावशाली नेता येदियुरप्पा पर बार-बार निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा उनके परिवार के चंगुल में है।

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होगा।