इस्मार्टू इंडिया की बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा डिक्सन

Untitled-2

नयी दिल्ली, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) की योजना इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल उपकरण विनिर्माण कंपनी इस्मार्टू इंडिया में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की है।

कंपनी ने बताया कि यह अधिग्रहण पूरी तरह से नकद समझौता होगा। उसने इस्मार्टू सिंगापुर, ट्रांसन टेक्नोलॉजी लिमिटेड, 5ए एडवाइजर्स एलएलपी से पहली किश्त में 50.10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।

बयान के अनुसार, पहली किश्त में शेयरों का अधिग्रहण कुल 238.36 करोड़ रुपये में होने का अनुमान है..

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) ने सोमवार देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण इस व्यवसाय क्षेत्र में बढ़ने तथा रणनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने और व्यावसायिक विस्तार की डिक्सन टेक्नोलॉजीज की रणनीति के अनुरूप है।’’

कंपनी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अतुल बी. लाल ने कहा, ‘‘ दोनों कंपनियों की संयुक्त विशेषज्ञता, संसाधन, इंजीनियरिंग कौशल और अन्य विनिर्माण क्षमताएं उभरते भारतीय ईएमएस उद्योग में विकास के अवसरों को भुनाने में मदद करेगी।’’