धनंजय सिंह ने भारत में एमडी मर्क लाइफ साइंस का पदभार संभाला

धनंजय

नयी दिल्ली,  धनंजय सिंह ने भारत में मर्क लाइफ साइंस के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है।

मर्क इंडिया ने बताया कि वर्तमान में भारत में साइंस एंड लैब सॉल्यूशंस कमर्शियल के प्रमुख पद के आलावा उन्हें यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

कंपनी बयान के अनुसार, सिंह एक अप्रैल 2024 से कार्यभार संभालेंगे। वह श्रीनाथ एन. एस. की जगह लेंगे जो भारत में मर्क के साथ 36 साल तक काम करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

मर्क इंडिया कंट्री स्पीकर प्रतिमा रेड्डी ने कहा, ‘‘ मर्क के साथ 26 वर्षों तक एक विशेषज्ञ के रूप में धनंजय ने भारत में विज्ञान तथा लैब समाधान वाणिज्यिक व्यवसाय को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे ग्राहकों के साथ साझेदारी में वैज्ञानिक प्रगति को आगे बढ़ाने को वह प्रतिबद्ध हैं।’’