जेल में केजरीवाल-मान की मुलाकात के लिए सुरक्षा योजना तैयार करेगी दिल्ली और पंजाब पुलिस

kejri-jail

नयी दिल्ली,  दिल्ली पुलिस के अधिकारी तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की प्रस्तावित मुलाकात के लिए सुरक्षा योजना पर चर्चा करने हेतु शुक्रवार को यहां पंजाब पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक भगवंत मान ने केजरीवाल से मिलने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन से समय मांगा था। केजरीवाल अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल नंबर 2 में बंद हैं।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘‘ दिल्ली के जेल विभाग ने पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक , दिल्ली पुलिस और तिहाड़ प्रशासन के साथ 12.04.2024 को पूर्वाह्न 11 बजे तिहाड़ जेल मुख्यालय में उप महानिरीक्षक (जेल) के कार्यालय में एक अग्रिम सुरक्षा संपर्क बैठक तय की है। यह बैठक दिल्ली जेल नियमों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था करने और कोड संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए है, ताकि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री की मुलाकात तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के साथ सुनिश्चित की जा सके।’’

इससे पहले दिन में, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि वह और पंजाब के मुख्यमंत्री जेल में केजरीवाल से मिलना चाहते थे लेकिन जेल अधिकारियों ने यह मुलाकात रद्द कर दी। हालांकि, इस मुलाकात के लिए टोकन नंबर जारी किया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को 21 मार्च को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।