डी-मार्ट की चौथी तिमाही में एकल परिचालन आय करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 12,393.46 करोड़ रुपये

dmart-q4-update-revenue-rises-20-yoy-to-rs-10337-cr-store-count-at-324

नयी दिल्ली, एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड की 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकल परिचालन आय 19.89 प्रतिशत बढ़कर 12,393.46 करोड़ रुपये रही है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के पास खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का स्वामित्व है और वही उसका संचालन करती है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 10,337.12 करोड़ थी। 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में एकल परिचालन आय 12,393.46 करोड़ रुपये रही।

वही 31 मार्च, 2024 तक कंपनी के कुल 365 स्टोर थे।