गहलोत सरकार की ‘चिरंजीवी’ की तर्ज पर देश में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करेंगे : कांग्रेस

3h9cq2v_ashok-gehlot_625x300_05_April_24

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया है कि वह सत्ता में आने पर राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की ‘चिरंजीवी’ योजना की तर्ज पर देशव्यापी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करेगी।

पार्टी ने कहा है कि वह ‘चिरंजीवी’ की तरह देश के स्तर पर कैशलेस बीमा योजना लागू करना चाहती है।

कांग्रेस का यह भी कहना है कि वह वर्ष 2028-29 तक स्वास्थ्य के लिए आवंटन, कुल बजट का न्यूनतम चार प्रतिशत करेगी।

कांग्रेस ने वादा किया है कि वह वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन न्यूनतम 1,000 रुपये प्रति माह करेगी।

उसने यह वादा भी किया है कि वह विस्तृत परामर्श के बाद ऐसा कानून लाएगी जो ‘एलबीटीक्यूआई+’ समुदाय के लोगों की नागरिक भागीदारी को कानूनी रूप से मान्यता देगा।