केरल में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से विशु-रमजान मेले के आयोजन की अनुमति देने का अनुरोध किया

eci-171164858505516_9

तिरुवनंतपुरम,  केरल में कांग्रेस ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग से राज्य सरकार को विशु-रमजान मेले का आयोजन करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा हर साल राज्य में इस मेले का आयोजन किया जाता है।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मेला आयोजित करने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है इसलिए इससे किसी भी तरह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होगा।

उन्होंने पत्र में कहा, ”मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करता हूं कि वह राज्य सरकार को त्योहारी सीजन से पहले केरल राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा आयोजित विशु-रमजान मेलों की मेजबानी करने की अनुमति दें।”

सतीशन ने राज्य सरकार के अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आचार संहिता लागू होने के चलते उपभोक्ता महासंघ को विशु और रमजान त्योहारों से पहले सब्सिडी मेले का आयोजन करने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा, ”जैसा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं तो त्योहारी सीजन के शुरू होने से पहले सब्सिडीयुक्त सामान वाले इन मेलों से लोगों को कुछ राहत मिलनी चाहिए थी।”

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये त्योहारी मेले हर साल आयोजित किये जाते हैं तो इनसे किसी भी तरह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता है।

सतीशन ने आज एक बयान जारी कर केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ सरकार पर अपनी जिम्मेदारियों से भागने और आचार संहिता के नाम पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है।